बस्ती। यूपी एग्रो का मुंडेरवा में स्थित भवन दिसंबर 2002 से बंद पड़ा है। साफसफाई नहीं हुई तो यह भवन कभी भी ध्वस्त हो जाएगा। वर्तमान समय में भवन के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं। जिसमें यह छिपता जा रहा है। इस भवन की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यहां से कभी मुंडेरवा क्षेत्र के किसानों को अनुदानित कृषि यंत्र, उर्वरक और रसायन का वितरण हुआ करता था। 11 दिसंबर 2002 को हुए किसान आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने आग लगा दी थी। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद से ही यहां ताला बंद है। मुंडेरवा से विभाग का । कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद से ही इस भवन की किसी ने सुधि नहीं ली।
झाड़ी से घिर गया कभी गुलजार रहने वाला भवन