गोण्डा। मंगलवार को नगर व ग्रामीण बैंकों के साथ बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ी तो लॉक डाउन के नियम तार तार हो गए। दोपहर बाद पुलिस की टीम ने निकल कर बाजार में अनावश्यक घूम रहे लोगों को खदेड़ा। मंगलवार को बैंकों के सामने जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जहां लॉक डाउन का सीधा सीधा उल्लंघन दिखाई दिया। लोग सैकड़ों की संख्या में एक दूसरे से चिपक कर कतार बद्ध खड़े थे। बैंकों में उमड़ी भीड़ को संभालने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। करनैलगंज नगर के इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, प्रथमा सर्व यूपी बैंक, सेंट्रल बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के साथ-साथ नगर में चल रही दो एसबीआई फ्रेंचाइजी शाखाओं में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जहां लोग प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए किसानों, उज्जवला योजना के लाभार्थियों, एवं मजदूरों के खातों धन की निकासी के लिए लोग लालायित दिखाई दिए। बैंकों में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस कर्मियों के होश फख्ता हो गए। लगातार पुलिस कर्मियों को लोगों की लाइन लगवाने एवं एक दूसरे के बीच दूरी बनाने में जबरदस्त मशक्कत करनी पड़ी। करीब 200 से 300 मीटर लंबी लाइनें हर बैंकों में दिखाई दी। लॉक डाउन के चलते लोग बैंकों में जमा निकासी के लिए आए। जिन्हें पुलिस ने रोकना मुनासिब नहीं समझा। मगर लाइन लगवाने में उनके पसीने छूट गए। कोतवाल केके राणा, चौकी प्रभारी रणजीत यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सभी बैंकों का चक्कर काटते रहे और ग्राहकों को समझा-बुझाकर कतार बद्ध करते रहे। मगर देर शाम तक लाइन खत्म नही हुई। ग्राहकों ने बताया कि मोदी ने सभी के खातों में पैसा भेजा है। जिसको निकालने के लिए आये हैं।
बैंकों में लगी लोगों की जबरदस्त भीड़ -