सौरिख(कन्नौज)। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के कस्बा सौरिख में अब पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी साथ ही लाख डाउन के नियम तोड़ने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई पुलिस अब लोकडॉउन तोड़ने वालों को ढूढने के लिए। अब ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायगी।अब बेवजह घूमने वालो या बिना मतलब के भीड़ इकट्ठा होने वालों की अब खैर नही सौरिख के कई मोहल्लो की पतली गलियों में ड्रोन से निगरानी हुई। सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज अभिषेख शुक्ला पुलिस टीम के साथ कस्बे में ड्रोन कैमरों के जरिये लॉकडाउन तोड़ने वालों की खोज की। पुलिस एक जगह इकट्ठा होने वाली भीड़ पर पूरी तरह काबू करने के काम में जुटी हुई है। सौरिख क्षेत्र के कई इलाकों में लोकडॉउन का पालन सही ढंग से नहोने की शिकायतों के मिलने पर पुलिस और सख्त हो गयी है।
लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नही ड्रोन कैमरों से होगी निगरानीनहा इन कमरा सहागा नगराना